सीवान : बड़हरिया के कुंवही में बीती रात घर से लाखों के सामान की चोरी
सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुवही गांव में शनिवार की रात्रि में चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बना डाला. मकान में परिवार के किसी सदस्य के नहीं होने के कारण चोरों ने बड़ी ही आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. चोरों ने घर में रखें बक्से, अटैची और अलमीरा तोड़कर एक लाख 25 हजार के गहने समेत कपड़ा की चोरी कर ली.
बताते चलें कि कूवही निवासी स्वर्गीय मिश्री सिंह की पत्नी राजवंशी देवी अपने परिवार के साथ टाटा में रहती हैं, जिनके दो बेटे टाटा में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं. बीती रात घर के पीछे से सीढ़ी के सहारे आंगन में उतर किसी समय चोरों ने उनके घर के चार कमरे का ताला काटकर कमरे में रखी अटैची, बक्से और अलमारी से एक लाख 25 हजार के गहना और कपड़ा की चोरी कर लिया. सुबह होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने देखा कि मकान का दरवाजा खुला है और अलमीरा में रखा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा है तो पड़ोसी के पैरों तले जमीन खिसक गई. अलमीरा, अटैची, बक्से से समान गायब था. इसकी सूचना गांव वालों के साथ-साथ पुलिस को दी.
वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने थाने के एएसआई मोहनलाल पासवान को घटनास्थल पर भेज चोरी की जानकारी ली. वहीं थानाध्यक्ष पंकज कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा. बता दें कि कुवही में ही एक सप्ताह पूर्व रामायण सिंह के घर भी चोरों ने लगभग ढाई लाख रुपए के गहाना समेत सामान कि चोरी की थी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.