Abhi Bharat

नालंदा : फूड पॉइजनिंग की शिकार हुई एएनम हॉस्टल की छात्राएं, अस्पताल में कराया गया भर्ती

नालंदा से बड़ी खबर है, जहां बिहारशरीफ सदर अस्पताल में देर रात उस वक्त अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब खाना खाने के एक घंटे के बाद अचानक एक के बाद एक करीब आधा दर्जन एएनएम हॉस्टल की छात्राओं का तबियत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में प्रबंधन द्वारा सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत में धीरे-धीरे सुधार हुआ.

छात्रा अंजली कुमारी, प्रियंका कुमारी, रूपाली कुमारी, खुशबू कुमारी, पूनम कुमारी और निशा कुमारी को हॉस्टल के मेस में आलू पालक की सब्जी और रोटी खाने को दी गई थी. खाना खाने की कुछ देर बाद सभी को पेट दर्द और उल्टी होना शुरू हो गया. छात्राओं का आरोप है कि होस्टल में खाना गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया जाता है, यही कारण है कि आए दिन छात्राओं की तबीयत बिगड़ते रहती है. खाने की शिकायत करने पर वार्डन डांट डपट कर भगा देती है.

वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ रोहित अमर ने बताया कि सभी की हालत में सुधार होने के बाद छुट्टी दे दी गई है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.