Abhi Bharat

सीवान : आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कोरोना मरीजों ने किया हंगामा, सेंटर पर बदइंतजामी का लगाया आरोप

सीवान में कोरोना महामारी का संक्रमण दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. वहीं बीते तीन दिनों के अंदर अकेले शहर के विभिन्न मुहल्लों से कुल 24 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

बुधवार को शहर से 15 और जिले के अन्य प्रखंडों से 14 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. प्रशासन द्वारा इन सभी लोगों को शहर के दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बने आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. वहीं दूसरी ओर उक्त आइसोलेशन सेंटर में कुव्यवस्था और बदइंतजामी को लेकर भर्ती करोना मेरीजो ने जमकर हंगामा मचाया.

आइसोलेशन सेंटर में भर्ती हुए मरीजों ने आरोप लगाया कि आइसोलेशन सेंटर में किसी प्रकार की कोई सुविधा मरीजों को नहीं दी जा रही है. आइसोलेशन सेंटर के कमरों में लगे बेडो पर ना तो बेडशीट बदले जा रहे हैं और ना ही साफ सफाई का कोई ध्यान रखा जा रहा है. मरीजों ने बताया कि आइसोलेशन सेंटर के बाथरूम और शौचालय के भी हालत काफी खस्ती है, जहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नहाने और पीने के लिए स्वच्छ पानी भी उपलब्ध नहीं है. वहीं उन्होंने यह भी बताया न तो उन्हें समय पर भोजन की व्यवस्था की जा रही है और ना ही उनका मेडिकल चेकअप कर कोई दवा ही दी जा रही है. मरीजों की माने तो उन्हें केवल पैरासिटामोल की गोली दी जा रही है. बाकी सब कुछ भगवान भरोसे ही चल रहा है.

हालांकि मरीजों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस की टीम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने समझा-बुझाकर लोगों को किसी तरह शांत कराया. (प्रशांत कुमार की रिपोर्ट).

नोट : खबर आइसोलेशन सेंटर में भर्ती मरीजों द्वारा खुद से रिकॉर्ड कर व्हाट्सएप्प पर भेजे गए वीडियो के आधार पर बनायी गयी है.

You might also like

Comments are closed.