सीवान : कोरोना हॉट-स्पॉट बने जिले के रेड जोन से ऑरेंज जोन की ओर जाने के आसार, कुल 29 पॉजिटिवों में से 16 की रिपोर्ट हुई निगेटिव
कोरोना काल में पूरे बिहार भर में हॉट-स्पॉट बने सीवान जिलावासियों के लिए एक राहत देने वाली खबर है, जहां कुल 29 कोरोना पॉजिटिव मरीजो में से अब मात्र 13 मरीज की ही रिपोर्ट निगेटिव है, बाकी अन्य 16 कोरोना पॉजिटिव रहे मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और वे खतरे से बाहर हैं.
बता दें कि शुक्रवार को केंद्र सरकार की ओर से कोरोना मरीजों की जांच के लिए बिहार दौरे पर आई चिकित्सकों की रैपिड रेस्पांस टीम (आरआरटी) सीवान पहुंची. जहां टीम ने जिले में बने सभी आइसोलेशन और क्वारेंटाइन सेंटरों का दौरा कर वहां भर्ती मरीजों और संदिग्धों की जांच पड़ताल की. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए टीम के सदस्य दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ घनश्याम पंक्ति ने बताया कि कोरोना संक्रमण में रेड जोन बना सीवान जिला अब ऑरेंज जोन की ओर है. उन्होंने बताया कि यह राहत वाली बात है, जिले के कुल 29 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 16 लोगों की लास्ट सैंपलिंग की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, शेष बचे 13 लोगों में से जिनमे से 12 लोग सीवान में ही हैं, की जांच पड़ताल और स्क्रीनिंग किये जाने बाद उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने की ही संभावना है. उन्होंने बताया कि इन 12 लोगों की सैम्पल जांच के लिए भेजी जा रही है. वहीं उन्होंने सीवान के आइसोलेशन और क्वारेंटाइन सेंटरों की व्यवस्था पर संतुष्टि जताई.
गौरतलब है कि बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या सीवान से ही होने के कारण बिहार दौरे पर निकली रैपिड रेस्पांस टीम सबसे पहले सीवान ही आयी. शनिवार को टीम मुंगेर जिले के लिए रवाना हो गयी. हालांकि इस बीच सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा शुरू किए गए डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग कार्यक्रम के दौरान जिले से 32 लोगों के संदिग्ध पाए जाने पर उनके सैम्पल जांच के लिए भेजे जाने की सूचना है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.