सीवान : जिले में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, एक हीं परिवार के 15 लोग संक्रमित

सीवान से बड़ी खबर है जहां कोरोना ने अपनी रफ्तार तेज कर दी है. जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 20 हो गई है. इसी के साथ पूरे बिहार भर में कोरोना संक्रमितों में सीवान एक नंबर पर पहुंच गया है.
बता दें कि बिहार में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना के कारण राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 51 हो गई है. जिसमें अकेले सीवान जिले के 20 मरीज हैं. हालांकि इन 20 लोगों में चार की इलाज के बाद रिपोर्ट नेगेटिव भी आई है, जिसके बाद उन्हें उनके घर भेज 14 दिनों के आइसोलेशन पर रखा गया है.
गौरतलब है कि सीवान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ाने वाले यह सभी लोग एक ही परिवार के हैं. पिछले दिनों सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में विदेश से आए एक युवक में कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद से उस की पत्नी और मां की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. वहीं उसके बाद उसी के घर से दो और फिर चार एवं छः और लोगों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. जिनमे दो बच्चे भी शामिल हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से अभी जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 15 ही बताई गयी है.

एक हीं परिवार के इतने लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने से जहां पूरे जिले में हड़कंप मच गया है, वहीं सीवान डीएम अमित कुमार पांडेय ने उक्त गांव को सील करने के साथ-साथ आसपास रहने वाले 97 लोगों की जांच कराने के आदेश दिए हैं, जिनमे गुरुवार को 93 लोगों को जांच के लिए जिला मुख्यालय लाया गया. वहीं प्रशासनिक सूत्रों के हवाले से आई खबर के मुताबिक अभी 14 और लोगों को भी जांच के लिए लाए जाने की संभावना है.
गौरतलब है कि बिहार और सीवान जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की लगातार बढ़ती संख्या देख जहां लोग भयभीत हैं, वहीं सीवान जिले में कई लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं. अनावश्यक रूप से लोग जहां प्रशासन से मिले अनुमति पत्र चिपका कर गाड़ियों से घूम रहे हैं वहीं सड़को, किराना दुकानों और सब्जी बाजार में भी बिना मतलब लोगों की भीड़ लगने की सूचना मिल रही है. जिनको काबू करने में पुलिस और प्रशासन कोई खास सख्ती या कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.