Abhi Bharat

नवादा : कोरोना से सुरक्षित नहीं सब्जी मंडी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बगैर लोग खरीद रहें सब्जी

नवादा के सब्जी मंडी में लॉकडाउन का माखौल उड़ाया जा रहा है. जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किये बगैर लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है.

बता दें कि कोरोना से बचाव के लिए पुरे देश में आगामी 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू है. इसका पालन हर एक नागरिक का कर्तव्य है. लेकिन नवादा में लॉकडाउन मजाक बनता जा रहा हैं और यह मजाक बर्बादी का कारण बन सकता है. कादिरगंज में बने सब्जी मंडी में ऐसी भीड़ उमड़ रही है कि कहीं कोरोना और न फैल जाएं और इसका संक्रमण लोगों के घर, परिवार का हिस्सा बन जाएं. इसकी चिंता कोई नही कर रहा.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस इतना खतरनाक है कि दुनिया में कोरोना बीमारी का इलाज कर रहे डाक्टर व स्वास्थ्यकर्मी तक सुरक्षित नहीं हैं. सैकड़ों इसके चपेट में आ चुके हैं तो कई अपना फर्ज निभाते हुये जान गवां चुके हैं. भारत में कई डाक्टरों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ऐसे में नवादा जिलेवासियों को खुद सजग होकर अपने आप को बचाना होगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.