सीवान : हसनपुरा में सीओ ने लगाया जनता दरबार, भूमि संबंधित 10 मामले की हुई सुनवाई
सीवान के हसनपुरा अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को अंचलाधिकारी प्रभात कुमार के नेतृत्व तथा पुअनि विनायक राम के उपस्थिति में भूमि संबंधी मामलों की सुनवाई को ले जनता दरबार का आयोजन किया गया.
इस संबंध में प्रधान सहायक सैयद वली इमाम ने बताया कि शनिवारी अदालत में कुल 10 भूमि संबंधित आवेदन प्राप्त हुआ. जिसमें नौ मामलों का निष्पादन किया गया, जबकि एक मामले में भूमि मापी के लिए दोनों पक्षो को अगले शनिवारी अदालत में साक्ष्य के साथ उपस्थित होने को ले नोटिस जारी किया गया.
मौके पर राजस्व कर्मचारी ओमकारनाथ राम, रामचन्द्र यादव, अंचल नाजिर रवि प्रसाद, सहायक सुदामा प्रसाद, अजय कुमार, विक्रमा भगत, पंकज कुमार समेत फरियादियो मे मनीष पांडेय, रमावती देवी, दरोगा राम, अरुण गिरी, रविप्रकाश सिन्हा, रंजू पांडेय, मेराज अली, बृजकिशोर, मोहम्मद असलम समेत अन्य गणमान्य मौजूद थे. (ए शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.