Abhi Bharat

सीवान में माँ के साथ जिउतिया पर स्नान के लिए गये बच्चे की नदी में डूबकर मौत, नहीं मिला शव

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में जिउतिया के स्नान के लिए अपनी माँ के साथ दाहा नदी के घाट पर गये एक 13 वर्षीय बालक की नदी में डूब कर मौत हो गयी. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालचंद हाता गांव की है.

बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बालचंद हाता गांव निवासी विद्या प्रसाद के 13 शयाम कुमार अपनी माँ के साथ बुधवार को अपराह्न गांव के समीप स्थित दाहा नदी में स्नान करने गया था. माँ अभी अन्य महिलाओं के साथ स्नान करने की शुरुआत कर ही रही थी की वह अन्य लड़कों के साथ नदी में कूद कर स्नान करने लगा. इसी बीच पानी के तेज दवाव के कारण वह लापता हो गया. जिसे देख कर अन्य बच्चे शोर मचाना शुरू किये. तब तक इसकी सुचना गांव में गई. जहां से काफी संख्या में लोग नदी घाट पर आ गये. सभी अपने-अपने स्तर से उसको खोजने में लगे लेकिन, काफी प्रयास के बाद सफलता हाथ नही लग सकी.

वहीं घटना सुचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश मोहन भी मौके पर पहुँच कर मामले की छानबीन करने में जुट गये. वे भी अपने स्तर से शव की खोजबीन शुरू दिए. लेकिन देर शाम तक शव बरामद नही हो सका. देर संध्या तक नदी घाट पर काफी संख्या में ग्रामीण व इलाके के लोग घाट पर उपस्थित रहे जब शव का पता नही चल सका तब वे लोग निराश हो कर रात्री में घर वापस लौट गये.

You might also like

Comments are closed.