Abhi Bharat

सीवान : हसनपुरा में हाथरस दुष्कर्म कांड के विरोध में निकला कैंडल मार्च

सीवान के हसनपुरा में गुरुवार को यूपी के हाथरस में दलित छात्रा मनीषा वाल्मीकि के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हैवानियत के साथ साथ पुलिस व प्रशासन के क्रिया कलापों के विरोध में अम्बेडकर युवा संघर्ष समिति तथा जस्टिस फ़ॉर मनीषा के तत्वावधान में युवाओ व सामाजिक संगठनों द्वारा कैंडिल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया गया.

बता दें कि इस दौरान छात्रा को इंसाफ दिलाने, आरोपियो को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से त्वरित सुनवाई करते हुये फांसी देने तथा यूपी की योगी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. कैंडिल मार्च हसनपुरा दलित बस्ती से शुरू हो हसनपुरा चौमुहानी, ठाकुरबाड़ी मंदिर, गोलाबाजार अरण्डा, महावीर चौक अरण्डा, शिवाला रोड, अरण्डा ब्रह्म स्थान, मदरसा गौसिया, हसनपुरा प्रखंड मुख्यालय, थानारोड हसनपुरा होते हुये हसनपुरा टेक्सी स्टैंड पहुचा. जहां युवाओ द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई.

मौके पर स्वामीनाथ राम, विजय कुमार दास, त्रिलोकीनाथ राम, जयप्रकाश राम, दीपक कुमार राम, अनिल मांझी, नंदलाल राम, अर्जुन कुमार राम, पिंटू राम, प्रमोद राम, अजय राम, पीयूष कुमार, कन्हैया राम, संजय सिवानी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.