सीवान : महिला ने 12 वर्षीय दिव्यांग बेटी की हत्या का पति समेत ससुराल वालों पर लगाया आरोप, पुलिस जांच में जुटी

सीवान || जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के कोडारी कला गांव में एक 12 वर्षीय किशोरी को जान से मारने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के कोडारी कला गांव निवासी व घर की बहु सब्बू खातून अपने पति, तीन देवर सहित तीन महिलाओं पर घर से प्रताड़ित कर निकालने एवं उसकी बच्ची को जबरन छीन कर हत्या करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
थाना में आवेदन देकर कहा है कि मेरे ससुराल वाले शादी के बाद लगातार प्रताड़ित करते थे एक दिन मारपीट एवं प्रताड़ित करके घर से निकाल दिए और मेरी दिव्यांग लड़की को छीन लिया. इसके बाद मैं जान बचाकर अपने मायके चली गई. 20 दिन बाद मालूम चला कि मेरी दिव्यांग बच्ची को उक्त लोगो ने जान से मार दिया है. मैं खबर सुनकर घर पहुंची तो घर में जाने नही दिए वे सभी मुझे मारने पीटने लगे. उसके बाद में जाकर थाना में आवेदन दी.
इधर, आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने अपने पति असरफ अली, जुबैर अली, नुरैन अली, समीम अली एवं तीन महिलाओं पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.