सीवान : बड़हरिया के तिलसंडी में सड़क किनारे अतिक्रमण से जल जमाव की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया घेराव, बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच शीघ्र निदान का दिया आश्वासन
सीवान || बड़हरिया प्रखंड के तिलसंडी 510 गांव में सड़कों के किनारे अतिक्रमण की वजह से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है. जिसको लेकर तिलसंडी आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क का घेराव कर प्रखंड प्रशासन से सड़क अतिक्रमण मुक्त तथा तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था की मांग करने लगे.
बता दें कि जल जमाव से आम जीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं सड़क किनारे जमीन को भी अतिक्रमण कर दरवाजे में तब्दील कर दिया गया है. इतना ही नहीं अपने अपने घर के सामने सड़क किनारे दीवाल जोड़कर वारिस के पानी को बहने से रोक दिया गया. सड़कों पर जल जमाव से पैदल समेत साइकिल, बाइक चालकों को जल जमाव के बीच से गुजरना पड़ता है. वहीं स्कूली बच्चों को विद्यालय पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
वहीं ग्रामीणों के घेराव की सूचना मिलने पर बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ सरफराज अहमद एवं थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा तिलसंडी 510 के आक्रोशित ग्रामीणों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर समस्याओं को जल्द निदान का आश्वासन दिया. मामले में अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने बताया कि मौके पर ग्रामीणों द्वारा आवेदन मिला है. आवेदन के आधार पर सड़क की मापी कराकर अतिक्रमण को चिन्हित कर सड़क को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा. मापी के बाद अतिक्रमणकारी यदि सड़क को खाली नहीं करते हैं तो कार्रवाई की जाएगी. मौके मुखिया फासिउजम्मा, मुन्ना यादव, रवि रंजन यादव उर्फ पप्पू यादव, समेत ग्रामीण उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.