Abhi Bharat

सीवान : पटना जा रहें विकास मित्रों की स्कॉर्पियो और पिकअप में टक्कर, ड्राइवर के अलावें आठ विकास मित्र घायल

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को सड़क दुर्घटना में आठ विकास मित्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना बसंतपुर मलमलिया मुख्य मार्ग पर घटी, जहां विकास मित्रों की स्कॉर्पियो की एक पिकअप से टक्कर हो गई. स्कॉर्पियो में सवार विकास मित्र गुठनी थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों के रहने वाले हैं जो पटना में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह में शामिल होने जा रहे थे. वहीं आठ विकास मित्रों के अलावें स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी घायल हो गया.

परिजनों की माने तो पटना में आयोजित कर्पूरी ठाकुर जयंती में शामिल होने के लिए वे सभी घर से निकले थे. रास्ते में बसंतपुर-मलमलिया मार्ग के समीप गैस से लदी पिकअप और स्कॉर्पियो में जोरदार टक्कर हो गई. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियो की माने तो दोनों वाहनों के टक्कर की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दिया. लोगों ने स्कॉर्पियो के अंदर फंसे सभी ड्राइवर सहित लोगों को गंभीर हालत में बसंतपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां तैनात डॉक्टरों ने गंभीर हालत में तीन लोगों को रेफर कर दिया.

घायल लोगों में चिल्हमारवा गांव निवासी अंकित राम, भरौली निवासी ललन राम, सुरवारगुंडी गांव निवासी राजेश कुमार, सेलौर गांव निवासी अमित कुमार राम, सुनौला गांव निवासी मंजीत कुमार, नैनीजोर गांव निवासी विकास कुमार, तेनुआ निवासी सुबिंद्र कुमार, बिसवार निवासी रामेश्वर राम, शामिल है. वहीं इस दुर्घटना में शामिल चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे परिजनों द्वारा गोरखपुर में निजी अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जा रहा है.

सूचना मिलने के बाद बीडीओ ने संभाली कमान

वहीं सूचना मिलने के बाद बीडीओ डॉ संजय कुमार ने कमान संभाल लिया. उन्होंने बसंतपुर पीएचसी के हेल्थ मैनेजर और डॉक्टर राजीव रंजन से फोन पर बात किया और सभी घायलों को बेहतर इलाज कराने का सख्त निर्देश दिया. बीडीओ डॉ संजय कुमार का कहना है कि पूरी जानकारी इक्कठी की जा रही है, सड़क हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा भी हो सकता है.

परिजन सूचना मिलने के बदहवास हालत में पहुंचे

उधर, घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनो में हड़कंप मच गया. परिजनो को इस बात की जरा भी अंदेशा नहीं था कि इतनी बड़ी घटना हो सकती है. परिजन बदहवास हालत में घटना स्थल पर पहुंच गए, जहां वे घायलों को बेहतर इलाज के लिए तत्पर दिखे. बीडीओ डॉ संजय कुमार का कहना था कि वरीय अधिकारियो से संपर्क किया जा रहा है, घटना में घायल सभी विकास मित्रों को बेहतर इलाज के लिए भेजा जा रहा है. (समरेंद्र ओझा की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.