Abhi Bharat

सीवान : पचरुखी के सुरवाला पंचायत में नल-जल योजना की टंकी बनी शोभा की वस्तु

सीवान में पचरुखी प्रखंड स्थित सुरवाला पंचायत के वार्ड नंबर छः में नल-जल योजना की टंकी शोभा की वस्तु बन कर रह गई है. टंकी लगने के बाद न तो नल से एक बूंद पानी निकला है और ना हीं इसकी कभी मरम्मती हुई है. बावजूद इसके राशि का भुगतान कर लिया गया है.

ज्ञात हो कि यहां तीन वर्ष पूर्व में नल जल की टंकी लगाई गई, जो स्थानीय लोगों के मुताबिक भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई. इसमें दो बार बोरिंग किया गया. दोनों बार में बिना पानी दिए हीं भंस गया. यहां तक कि चारों तरफ पाइप लाइन से दो तीन दिन बालुनुमा पानी गिरता दिखाकर राशि का उठाव हो गया. जबकि आज तक इस बोरिंग की ना तो मरम्मत कराई गई और ना ही इसके एवज में कोई अन्य टंकी से पाइप जोड़ा गया. जिसको लेकर इस नल जल योजना में लगे करीब 14 लाख रुपए सरकार के बर्बाद हो गए.

वहीं इस मामले में स्थानीय लालबाबु कुशवाहा, गौरी शंकर कुशवाहा, रामजन्म प्रसाद, रामापती सिंह, महेश पंडित व शिवशंकर सिंह आदि लोगों ने बताया कि यह नल जल चालु होने के साथ ही बन्द हो गया. वहीं मुखिया ज्ञान्ती देवी ने बताया यह नल जल मेरे पूर्व का बना हुआ है, जिसके लिए प्रखंड में काफी पत्राचार किया गया है, आदेश मिलते ही इसे चालु किया जाएगा. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.