सीवान : बड़हरिया में लोकसभा चुनाव को लेकर प्रतीक चिह्न का हुआ अनावरण

सीवान || बड़हरिया में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बड़हरिया प्रखंड के 105 सीवान सदर विधान सभा एवं 110 बड़हरिया विधान सभा के मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर पहुंचाई जाने वाली सभी सुविधाओं एवं स्विप प्लान को लेकर सोमवार को प्रखण्ड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी एवं प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई.

बैठक में 105 सीवान सदर विधान सभा में पड़ने वाले कुल 54 बूथों एवं 110 बड़हरिया विधान सभा में पड़ने वाले कुल 172 बूथों पर मतदान के दौरान होने वाली समस्याओं एवं सुविधाओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. जिसमें मतदान के दौरान बूथों पर पेयजल की व्यवस्था, बिजली की व्यवस्था, मतदाताओं की सुविधाओं के साथ मतदान कराए जाने तथा सभी संवेदन शील बूथों पर मतदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए. वहीं बैठक के दौरान बीडीओ प्रणव कुमार गिरी ने स्वीप प्लान के तहत सभी सेक्टर पदाधिकारीयो एवं कर्मियों को सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान प्रतिशत अधिकाधिक बढ़ाने को कहा, इसके लिए वैसे मतदान केंद्रों पर फोकस करने की रणनीति बनाई गई, जहां गत चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा. इसके लिए विद्यालयो में बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकलने एव जीविका दीदियों, सेविका, सहायिका, विकास मित्र, किसान सलाहकार, टोला सेवक आदि द्वारा चौपाल, संकल्प रैली आदि का आयोजन करने का निर्देश दिया गया, ताकि मतदान के प्रति लोग जागरुक हो सके तथा अधिकाधिक मतदान कर सकें.
मौके पर सभी सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे. वहीं लोक सभा चुनाव को लेकर प्रखंड विकाश पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरी एवं प्रखण्ड पंचायतीराज पदाधिकारी सूरज कुमार के द्वारा प्रखंड परिसर में निर्वाचन से संबंधित सीवान जिला का प्रतीक चिन्ह (लोगो) का अनावरण किया गया. मौके पर आंचल लिपिक चंदन, पंचायत सचिव बबलू गोंड, कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश, जनसेवक ब्रजभूषण प्रसाद, नागेंद्र मांझी, वार रूम कर्मी निशांत कुमार समेत प्रखंड एव अंचल कर्मी उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.