Abhi Bharat

बेतिया : दो करोड़ के चरस के साथ उप मुखिया गिरफ्तार, पुलिस एवं एसएसबी ने की संयुक्त कार्रवाई

बेतिया/पश्चिमी चंपारण || बिहार में अब पंचायती राज के प्रतिनिधि भी तस्करी करने लगे हैं. जनता ने जिसे अपना रहनुमा चुना है वो अब धन के लालच में तस्कर बन बैठा है. पंचायती राज के प्रतिनिधि के तस्करी में लिप्त होने का ताजा मामला बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से प्रकाश में आया है. यहां पुलिस एवं एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई में 10 किलो चरस के साथ एक उप मुखिया को गिरफ्तार किया है.

बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार चरस तस्कर मैनाटाड़ थाना क्षेत्र के चपरिया पंचायत का उपमुखिया बताया जा रहा है. वह पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.

पुलिस ने यह कार्रवाई पश्चिमी चंपारण जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर पर की. पचरौता एसएसबी और भंगहा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता हासिल की है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई तस्कर की गिरफ्तारी : एसडीपीओ

तस्कर बने उपमुखिया की गिरफ्तारी की पुष्टि नरकटियागंज के एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की खेप आने वाली है. तलाशी के दौरान एक बैग छिपा कर रखे 10 किलो चरस बरामद की गई. गिरफ्तार तस्कर की पहचान मैनाटांड थाना क्षेत्र के रमपुरवा निवासी चपरिया पंचायत के उपमुखिया विनोद कुमार के रूप में की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि उपमुखिया बनने के बाद वह जोर-शोर से तस्करी का काम कर रहा था. वर्ष 2021 में भी विनोद शराब की तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. इस तस्कर की गिरफ्तारी के बाद तस्करों के एक बड़े गैंग का खुलासा होने की संभावना है.
(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.