Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में यमुना गढ़ पर होने वाले शिव लिंग प्राण प्रतिष्ठा एवं महारुद्र यज्ञ की तैयारी जोरों पर

सीवान || बड़हरिया प्रखंड के कोइरीगांवा, यमुनागढ़ स्थित नव निर्मित शिव मंदिर में लिंग प्राण प्रतिष्ठा एव महारुद्र यज्ञ की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है. यमुनागढ़ स्थित नव निर्मित शिव मंदिर परिसर में महारुद्र यज्ञ 9 अप्रैल से शुरू होकर 17 अप्रैल तक चलेगा. इस महायज्ञ की तैयारियो को अंतिम रूप देने में ग्रामीण जुटे हुए है.

यमुनागढ़ स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर का रंग रोगन का कार्य तथा मंदिर परिसर में यज्ञ मंडप निर्माण में कारीगर दिन रात कार्य कर रहे हैं तथा गांव के युवाओं की टोली अलग-अलग गांवो में घूम-घूम कर महायज्ञ के लिए सहयोग राशी इकट्ठा करने में लगी हुई है. वहीं यमुनागढ़ स्थित मठाधीश रजनीश्वर दास जी महाराज ने बताया कि यमुनागढ़ पर नवनिर्मित शिव मंदिर में लिंग प्राण प्रतिष्ठा एवं नौ दिवसीय महारुद्र यज्ञ के लिए सभी लोगो का सहयोग मिल रहा है. महारुद्र यज्ञ 9 अप्रैल को प्रातः काल कलश यात्रा के साथ शुरू होकर 17 अप्रैल को हवन पूजन यज्ञ पूर्णाहुति के साथ संपन्न किया जाएगा. इस कार्यक्रम में आचार्य बनारस के अज्येश्वरानंद मिश्र के द्वारा पुजा कराई जायेगी तथा अयोध्या से आए प्रवचन कर्ता अनूप जी महराज के द्वारा 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम छः बजे से रात 10 बजे तक प्रवचन किया जाएगा तथा रात्रि में रामलीला का आयोजन किया जाएगा.

महारुद्र यज्ञ को सफल बनाने में मुख्य रूप से मठाधीश रजनीश्वर दास, भारद्वाज कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, शिक्षक मनोज कुमार, मनोज कुशवाहा, विद्याभूषण वर्मा, गुड्डू सोनी, सुशील कुमार वर्मा, प्रदीप यादव, अभिषेक कुमार उर्फ राजा, लखन कुमार, रमेश कुमार वर्मा, उमाशंकर साह, वेद प्रकाश कुमार वर्मा, धनंजय कुशवाहा, शिक्षक विनोद साह व लाल साहेब शर्मा आदि ग्रामीण जनता जुटे हुए हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.