सीवान : शादी करने निकले दूल्हे की कार में लगी आग, बीच सड़क पर धूं-धूं कर कार जलकर हुई खाक
सीवान || शादी करने के लिए बारात लेकर निकले दूल्हे की कार में अचानक आग लग गई, और देखते हीं देखते दूल्हे की कार जलकर खाक हो गई. घटना गुरुवार की रात बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक ओवर ब्रिज पर घटी. हालांकि कार में आग लगी देख दूल्हा समेत उसमे सभी लोग बाहर निकल गए जिससे सभी को जान बच गई.
बताया जाता है कि छपरा जिले के नगरा से सीवान के हरदिया में बारात आ रही थी. दूल्हे की गाड़ी बसंतपुर थाना क्षेत्र के मलमलिया चौक ओवर ब्रिज पर खड़ी थी तभी कार में अचानक आग लग गई और कार धूं धूं कर जलने लगी. समय रहते किसी तरह जान बचाकर कार में बैठे दूल्हे समेत परिवार के सभी लोग कार से बाहर भागे.
वहीं ओवरब्रिज पर जलती कार को देख पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. कार में आग लगने की सूचना पर बसंतपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन आग की भयावता को देख पुलिस ने भी अपनी गाड़ी वहां से हटा ली. बाद में दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर बरबाद हो चुकी थी. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.