Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में विशेष गहन प्रपत्र भरने के लिए अंचलाधिकारी ने मतदाताओं को किया जागरूक

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले 105 सीवान विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर विशेष पुनरीक्षण कार्य की सफलता को लेकर सुपरवाइजर के साथ अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने पैदल यात्रा कर सभी महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग मतदाताओं को बीएलओ द्वारा उपलब्ध कराए गए गणना प्रपत्र को भरकर बीएलओ को देने के लिए जागरूक किया और मतदाताओं से इस कार्य में लगे बीएलओ को सहयोग करने की अपील की.

अंचलाधिकारी सरफराज अहमद ने कहा की विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान गणना प्रपत्र भरना जरूरी है।इसके लिए 25 जुलाई तक चलने वाले इस विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान सभी महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य है.मतदाता गणना प्रपत्र को ऑनलाइन डाउनलोड भी कर सकते हैं.

मौके पर सुपरवाइजर शांतनु कुमार, सत्यम कुमार, राजस्व कर्मचारी नसीर अहमद आदि मौजूद रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply