Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया विधान सभा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक आयोजित

सीवान के बड़हरिया में आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित कराने एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर बुधवार को बड़हरिया के प्रखंड सभागार में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला भू अर्जन पदाधिकारी रिजवान फिरदौस कुरैशी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि, पचरुखी बीडीओ वैभव शुक्ला, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सूरज कुमार की उपस्थिति में 110 बड़हरिया विधान सभा के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस के साथ संयुक्त बैठक की गई.

बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस सेक्टर मजिस्ट्रेट को आपस में सामंजस्य स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया गया. इसके लिए संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों का सत्यापन कर वहां उपलब्ध सभी प्रकार की संसाधनों की बाबत जानकारी अद्यतन करने का भी निर्देश दिया गया.

सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों का नजरी नक्शा, रूट चार्ट व बूथ पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, भवन किस तरह है, आदि सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी का प्रतिवेदन भी अगले बैठक में कार्यालय का उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया तथा बूथ की दूरी प्रखंड मुख्यालय से कितनी है तथा वहां जाने के लिए सड़क कैसा है. बूथ के नजदीक उसके आस पास कोई और सामाजिक तत्व के लोग तो नहीं है, जो बूथ पर मतदाताओं को मतदान के समय उनसे कोई परेशानी होता हो उसका अवलोकन कर वैसे लोगों का नाम पता अंकित करते हुए उसका मोबाइल नंबर भी कार्यालय को उपलब्ध कराने पर बल दिया. बैठक में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यपालक सहायक कुमार चित्रांश व यकुबूल अहमद मौजूद थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.