सीवान : चर्चित गोल्डेन हत्याकांड का आरोपी जिम्मी अपने तीन साथियों के साथ गिरफ्तार, हथकड़ी छुड़ाकर भागने के दौरान पुलिस की गोली से हुआ घायल
सीवान || जिले से बड़ी खबर है, जहां हुसैनगंज थाना पुलिस ने पिछले दिनों सिविल कोर्ट के चतुर्थ वर्गीय कर्मी गोल्डेन हत्याकांड के आरोपी जिम्मी को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस की पकड़ से भागने के दौरान पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में जिम्मी गंभीर रूप से जख्मी भी हो गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात हुसैनगंज थाना पुलिस को सूचना मिली कि टेढीघाट के समीप नहर स्थित जीन बाबा स्थान के पास कुछ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए इकठ्ठा हुए हैं. सूचना पाकर हुसैनगंज पुलिस और एसटीएफ की टीम घटना वाले जगह पर जा पहुची, जहां समय रहते इकट्ठा हुए एक समुह को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया. पकड़े गए लोगों की पहचान जितेंद्र कुमार यादव उर्फ़ जिम्मी, शेख मुन्ना, अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अनिल साह और दयाशंकर साह के रूप में हुई. वहीं जिम्मी के पास से 79 पुडियां स्मैक और दो मोबाइल फोन, शेख मुन्ना के पास से 12 हजार पाच सौ रुपये नगद और एक मोबाइल फोन, दयाशंकर के पास से एक मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
वहीं पुलिसिया पुछताछ के दौरान जिम्मी ने बताया कि अनिल कुमार साह और शेख मुन्ना के माध्यम से एक जमीनी विवाद में सोलेनेपुर गांव के एक व्यक्ति की हत्या करने के लिए उसे एक लाख रुपये की सुपारी देने के लिए बुलाया गया था. उसने यह भी बताया कि पुलिस को सामने आता देख पास में रखे हुए पिस्टल को नजदीक की झाड़ी में छिपाकर रख दिया है. वहीं पुलिस जब छिपाए गए पिस्टल की बरामदगी हेतु बताए गए स्थान पर जाने लगी तभी जिम्मी ने हथकड़ी की रस्सी खींच कर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने फायरिंग कर दिया, जिसमें एक गोली जिम्मी के पैर में जा लगी और वह घायल हो गया. जिसके बाद उसे सीवान सदर अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया. बताया जाता है कि जिम्मी सिविल कोर्ट के चतुर्थवर्गीय कर्मी चर्चित गोल्डेन हत्याकांड का आरोपी है, जिस मामले में पुलिस को उसकी पहले से हीं तलाश थी. (ब्यूरो रिपोर्ट).