Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में आग ने बरपाया कहर, बथान समेत गृहस्थी का रखा लाखों का सामान जल कर खाक

सीवान || बड़हरिया थाना क्षेत्र के कोइरी गावा पंचायत के चैन छपरा गांव में शुक्रवार को अज्ञात कारणों से लगी आग ने जमकर कहर बरपाया. इस आग लगी में करकटनुमा बथान जलकर राख हो गई. जबकि इसके अंदर रखा तैयार 50 किंटल गेहूं कपड़ा के अलावा दो मवेशी भी जल गई. घंटो मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम व गांव वालों ने आग पर काबू पाया.

आग जलते देख सबसे पहले बीडीसी सदस्य मकसूद आलम ने फायर बिग्रेड और अंचलाधिकारी को इसकी सूचना दी. आग लगने की खबर मिलते ही गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. दोपहर का समय होने के कारण गांव में मौजूद लोगों और मौक पर पहुंची फायर बिग्रेड की तीन टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बताते चले कि शुक्रवार को करीब 12 बजे दिन मे सबसे पहले चैन छपरा निवासी अफसर आलम के करकटनुमा बथान में अज्ञात कारणों से आग लगी. तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अगल बगल के ही अनवर आलम,अब्दुल सत्तार, जलालुद्दीन मियां भोला शेख,समेत आधा दर्जन लोगों के घर के अगल बगल में रखा गृहस्थी के समान जल कर खाक हो गया. वहीं अफसर आलम के बथान के सामने खड़ा बड़ा सा पेड़ भी जल गया.

वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी सरफराज अहमद अपने राजस्व कर्मचारी पवन कुमार के साथ घटना स्थल पर पहुंच पीड़ित परिजनों से मिल छती का आकलन किया और क्षति के आकलन के आधार पर नियमा नुसार मुआवजा की राशि दिलाने की बात कही. बता दें कि अब्दुल सत्तार की बेटी की शादी 10 दिनों बाद होनी थी, तैयारी के लिए रखा समान कपड़ा वाशिंग मशीन फ्रिज जलकर नष्ट हो गया. आग लगने की सूचना पर मौक पर कोइरी गावा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि,जिला पार्षद सोनू सेराज, नगर पंचायत अध्यक्ष पति नसीम अख्तर, वार्ड पार्षद राजबलम पर्वत, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि लियाकत अली ने पीड़ित परिजनों से मिलकर हर संभव मदद दिलाने की बात कही. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply