सीवान : हसनपुरा में संदेहास्पद स्थिति में आठ वर्षीय छात्र की मौत
सीवान में एमएच नगर थाना क्षेत्र के महुअल महाल गांव निवासी मुकेश साह के 8 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की रविवार की शाम संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. मृत शिवम गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय महुअल महाल में दूसरी कक्षा का छात्र था.
मिली जानकारी के मुताबिक बीते शाम अपने अन्य सहपाठियों के साथ खेलने के बाद घर लौटा तभी अचानक तबियत बिगड़ गई. वहीं आनन-फानन में परिजन इलाज के लिए नीजी क्लिनिक ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. मौत की घटना के बाद परिजनों में चीख-चीत्कार मच गया. सभी दहाड़ मार कर रोने-बिलखने लगे. वहीं अगले दिन सोमवार को स्कूली बच्चों व शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई.
मृतक एक बहन व तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर था. सबसे बड़ी बहन 10 साल की है. मृतक का परिवार काफी गरीब है. इस घटना को लेकर मां दुर्गावती देवी सहित अन्य भाई-बहनों का रो-रोकर हाल बुरा है. वहीं इस घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है. परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार शिवम को ठंड लगने से मौत होना बताया जा रहा है.
घटना के बाद विद्यालय में मना शोक सभा
दूसरी कक्षा के छात्र शिवम कुमार की ठंड लगने से हुई मौत की घटना के बाद सोमवार को विद्यालय के प्रधानाध्यापक ध्रुव नारायण सिंह के नेतृत्व में एक शोक सभा आयोजित कर दिवंगत छात्र की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई. साथ ही बच्चों की छुट्टी कर दी गई. शोक सभा में छात्र-छात्राएं के अलावे शिक्षक चंदन सिंह, मुन्ना कुमार, राजेश कुमार, रविकांत कुमार सिंह, प्रयाग पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे. (समरेंद्र कुमार ओझा की रिपोर्ट).
Comments are closed.