सीवान : बारिश के कारण पचरुखी प्रखंड के दर्जनों गांवों में तीन दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप, लोग परेशान

सीवान || जिले के पचरूखी प्रखंड के दर्जनों गांवों में पिछले तीन दिनों से विद्युत सप्लाई बाधित है. इसको लेकर उक्त ग्रामीणों के मोबाईल, टीवी, फ्रिज, पंखे, लाईट, पानी सहित अन्य उपकरण बंद हो गए है, जिससे लोगों में हाहाकार मचा है.
ज्ञात हो कि पिछले 15 जुलाई को विद्युत तार आंधी में पेंड़ की टहनियों से टकरा कर ट्रिप कर गए. जिससे करीब कई दर्जन भर गांव में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई. जिसकी मरम्मत लगातार दो दिनो से दिनदिन भर हो रही है. वहीं इस संबंध में उक्त कार्य कर रहे मिस्त्री ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि कनिष्ठ अभियंता को चाहिए की मौसम के पहले तारों को एक बार दुरुस्त करना चाहिए था, जो होता नहीं, ना हीं समय से कार्यादेश मिल सके, जिससे देर से कार्य शुरू हुवे. वहीं इसको लेकर कनीय अभियंता द्वारा कॉल रिसीव नहीं किये जाने से की बात उपभोक्ता ने कही.
बताया जाता है कि वर्तमान कनीय अभियंता और लाइन मैन व अन्य कर्मियों मे तालमेल नहीं होने से बराबर ऐसी नौबत बनी रहती है. सैकड़ो उपभोक्ताओं ने कनीय अभियंता द्वारा कॉल रिसीव नहीं करने की बात कही. इस दौरान कोई बड़ी अनहोनी पर भी कॉल रिसीव नहीं करने की घटना घट सकती है. छतरहता, नवादा, मंझरिया, बड़का गांव, हरदिया, बैंसाखी, सुपोली, घोड़गाहिया मे विभिन्न कम्पनी के मोबाईल टावर भी प्रभावित है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).