Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में साधु के वेश में घूम रहे दो संदिग्धों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ किया पुलिस के हवाले

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में दो संदिग्ध युवकों को साधु के वेश में भीख मांगते हुए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ज्ञानी मोड़ इलाके में दो युवको को नाथ संप्रदाय के साधु के वेश में गांव में घूमते हुए देखा गया. बातचीत में शंका होने पर बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने दोनों युवकों से परिचय पूछा तो दोनों युवकों ने अपना बदला हुआ नाम बताया. थोड़ी सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों साधुओं के आधार कार्ड मांग कर उनकी पहचान जानने की कोशिश की गई, जिसमें दोनों ने अपना नाम उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी अफसर अहमद और कलीम अहमद बताया.

वहीं संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त पाकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाकर सौंप दिया. बजरंग दल के जिला मंत्री परमेश्वर प्रसाद ने बताया कि ऐसी हरकत से सनातन धर्म बदनाम होता है. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply