सीवान : चैनपुर में नदी में नहाने गया युवक डूबकर हुआ लापता

सीवान || जिले के सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित दाहा नदी मे शनिवार को नहाने के दौरान एक युवक लापता हो गया. आसपास लोगों ने उसे डूबता देखा तो बचाव के लिए दौड़े, लेकिन उसका कहीं कोई सुराग नहीं लगा. वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीण गोताखोर के माध्यम से उसकी तलाश शुरू कर दिया.
लापता युवक की पहचान चैनपुर निवासी विजय साह के 22 वर्षीय पुत्र मुन्ना साह के रूप में हुई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शनिवार को युवक चैनपुर के पासी टोला घाट पर नहाने के लिए आया था. वह अपना चप्पल घाट पर रख कर तैराकी करने के लिए नदी में कूद गया. बताया गया कि कुछ देर तैरने के बाद युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह डूबने लगा. डूबते हुए मदद के लिए आवाज लगाई, लेकिन वह नदी में काफी दूर था, आसपास के युवक उसे बचाने पहुंच पाते, उससे पहले ही वह डूब गया.
युवक के डूबने की खबर लगते ही भीड़ जमा हो गई. वहीं सीओ पंकज कुमार और चैनपुर थानाध्यक्ष श्रवण पाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच स्थानीय गोतोखोरो के सहयोग से उसकी तलाश शुरू की, लेकिन शनिवार की शाम तक उसकी तलाश नहीं हो सकी है, जिससे युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.