सीवान : बड़हरिया में वकील को गिरफ्तार करने गई पुलिस के साथ तीखी नोक-झोंक, वीडियो वायरल

सीवान || जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में देर रात एक वकील को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर बद्तमीजी करने और थप्पड़ मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
बताया जाता है कि बलुआ गांव में हत्या के प्रयास के आरोपी वकील की गिरफ्तारी के दौरान जमकर हंगामा हुआ. प्राप्त सूचना अनुसार बड़हरिया थाना की पुलिस देर रात जब वकील को गिरफ्तार करने उनके कार्यालय पहुंची तो माहौल तनावपूर्ण हो गया.।इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें वकील और पुलिस के बीच तीखी बहस होते दिख रही है. वकील ने बड़हरिया थाने में दिए लिखित आवेदन में महिला सब इंस्पेक्टर खुशबू कुमारी पर अभद्र व्यवहार और कार्यालय में थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है.
वहीं थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा ने वकील के सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने बताया कि वकील पहले से ही विवादित हैं और उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. वकील थाने से हीं जमानत मांग रहे थे, जो कि कानूनी तौर पर संभव नहीं है. उधर, वकील ने भी सीवान एसपी को आवेदन दिया है. पुलिस विभाग मामले की जांच कर रही है. अधिकारियों ने कहा है कि निष्पक्ष जांच के बाद हीं आगे की कार्रवाई होगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).