Abhi Bharat

कुशवाहा समाज को एकजुट करने की कवायद शुरू,सीवान के बड़हरिया में हुआ कुशवाहा अधिकार सम्मलेन

सीवान के बड़हरिया प्रखण्ड के मैदान में रविवार को कुशवाहा समाज को जागरूक करने के लिए एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन हुआ.कुशवाहा अधिकार आन्दोलन सिमिति के बैनर तले आयोजित इस सम्मलेन का मंच संचालन डॉ दिनेश कुशवाहा और अध्यक्षता मुखिया प्रतिनिधि जनार्दन प्रसाद सेठी ने किया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुशवाहा अधिकार आंदोलन के अध्यक्ष रवि कुशवाहा को जनार्दन प्रसाद सेठी ने तलवार देकर सम्मानित किया.अपने संबोधन में जनार्दन प्रसाद सेठी ने कहा कि ये तलवार नही बल्कि अशोक सम्राट का पद चिन्ह है.जैसे,अशोक सम्राट ने अपने जमाने में क्रांति लायी थी ठीक वैसी ही आज के युग में रवि जी कुशवाहा कुशवाहा बिरादरी में नया क्रांति लाएंगे. वही रवि कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है.अब,जमाना बदल गया है. उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य माँग है कि पूरे कुशवाहा समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किया जाये. कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाये और कृषको को मुफ्त में बिजली  दी जाये. कृषि को मनरेगा से जोड़ा जाये और किसानों की मालगुजारी माफ़ की जाये,उनके कर्ज को माफ की जाये.साथ ही कहा कि हम लगातार पुरे बिहार में 5 माह से घूम रहे हैं.गरीब किसानो के हक़ की लड़ाई लड़ रहे हैं.कुशवाहा समाज अपना हक लेकर रहेगा.पुरे बिहार में कुशवाहा समाज जागरूक हो रहा है.कुशवाहा समाज  के लोग मेरे साथ हैं व मुझे अपार प्यार मिल रहा है.उन्होंने कहा कि कुशवाहा समाज पुरे बिहार में एक नयी क्रांति लेकर आएगा.कार्यक्रम में प्रह्लाद कुशवाहा,अमित कुशवाहा,गोपाल कुशवाहा,गंगा कुशवाहा,बिन्दा कुशवाहा,अश्वनी कुशवाहा,भगत कुशवाहा, अजय कुशवाहा व साधु कुशवाहा सहित सेकड़ो लोग मौजूद हुए.

You might also like

Comments are closed.