Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में दूसरे दिन भी जारी रही आशा कार्यकर्ताओं की हड़ताल

सीवान के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में दूसरे दिन भी शुक्रवार को आशा कार्यकर्ताओं ने अपने संघ के निर्देश पर दूसरे दिन भी धरना पर बैठी रही. धरना की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष माया देवी ने की.माया देवी के नेतृत्व में आशा कार्यकर्ताओं ने सीएस और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन जारी रखा है.

बता दें कि अध्यक्ष माया देवी ने 10 सूत्री मांगों को केंद्र सरकार और बिहार सरकार से मांग की है. जिसमें आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने प्रोत्साहन भत्ता की बढ़ोतरी कर मानदेय देने, सरकारी नौकरी समेत 10 मांगों को लेकर बड़हरिया सीएचसी पर 18 दिसंबर से 10 जनवरी 19 तक धरना दिया गया था. जिसमें केंद्र सरकार दो हजार रुपया और राज्य सरकार तीन हजार रुपया मानदेय प्रतिमाह देने का वादा किया था. जिले के कुछ प्रखंड में कागजात जमा कराकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. माया देवी ने आरोप लगाया कि विभागीय आदेश के बावजूद और चिकित्सा पदाधिकारी जेपी प्रसाद द्वारा आज तक कागजात जमा नहीं कराया गया.

माया देवी ने कहा कि इस कोरोना महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर आशा कार्यकर्ता अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करती आ रही है. विभाग यदि मांगे पूरी नहीं करता है तो यह तीन दिवसीय धरना अनिश्चितकालीन धरना में बदल जाएगा. मौके पर माया देवी, सुशीला देवी, ज्ञानती देवी, प्रभावती देवी, जयमाला देवी, रिजवाना खातून, उषा कुमारी, अनिता कुमारी, जानकी देवी, प्रमिला पांडेय, सहित दर्जनों आशा कार्यकर्ता मौजूद थीं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.