सीवान : उधारी में फ्रिज नही देने से नाराज दबंगो ने दुकान में की लूटपाट, दुकानदार व पत्नी को पीटा

सीवान में एमएच नगर थानाक्षेत्र के अरण्डा में उधार में फ्रिज नही देने पर दुकानदार व उसकी पत्नी के साथ मारपीट व लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है. घटना सोमवार पूर्वाह्न करीब 9:30 बजे की है.
इसको लेकर पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के अरण्डा निवासी स्व कृष्णमुरारी गुप्ता के पुत्र सोमनाथ गुप्ता ने स्थानीय थाने में आवेदन दे थाना क्षेत्र के पचभिण्डा निवासी फारूक अंसारी के पुत्र फकरे आलम उर्फ मिस्टर, मोनू अंसारी समेत अन्य अज्ञात पर उधार में फ्रिज नही देने पर हाथापाई करते हुये दुकान में महाजन को देने के लिये रखे गये 2 लाख नगद, हाथ की अंगूठी व गले की सिकड़ी छीनने, हो-हल्ला सुन मुझे बचाने पहुची मेरी पत्नी के साथ बदसलूकी करते हुये कपड़ा फाड़ने, गले का सोने का चैन, कान के टॉप्स नोचने व पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया गया है.

वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन प्राप्त है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. (अभिमन्यु कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.