सीवान में बिहार बंद के समर्थन में आईसा-इनौस ने मार्च निकाल किया प्रदर्शन
बिहार में बिगड़ती शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ में छात्र संगठनों के बिहार बंद का गुरूवार को सीवान में भी असर देखने को मिला. बिहार बंद के समर्थन में यहाँ भाकपा माले की छात्र इकाई आईसा और यूथ इकाई इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) द्वारा सयुंक्त रूप से मार्च निकाला गया.
Comments are closed.