Abhi Bharat

सीवान : साढ़े चार साल बाद जिला उपभोक्ता फोरम का कार्य हुआ प्रारंभ 

सीवान से बड़ी खबर है, जहां रविवार को साढ़े चार साल बाद एक बार फिर से जिला उपभोक्ता फोरम कार्य करने लगा.

बता दें कि 5 मई 2018 को अधिवक्ता संघ के सदस्य के अवकाश प्राप्ति से फोरम का काम बंद हो गया था. राज्य आयोग के निर्णय अनुसार सीवान में फोरम दो दिन चलेगा. नई व्यवस्था के अंतर्गत गोपालगंज फोरम के अध्यक्ष जनार्दन त्रिपाठी तथा छपरा उपभोक्ता फोरम के सदस्य मनमोहन कुमार को दो दिनों के लिए सीवान में पदस्थापित किया गया है. नई व्यवस्था के अंतर्गत हर सप्ताह के शुक्र और शनिवार को फोरम का कार्य चलेगा. साढ़े चार वर्षो तक सीवान ही नहीं बिहार के अनेक जिला के सदस्य या अध्यक्षों के अभाव या कोरम की कमी से उपभोक्ता फोरम में काम बंद था. कई बार इसकी प्रक्रिया प्रारंभ की गई लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण राज्य में फोरम के रिक्त पदों को नहीं भरा जा सका. उपभोक्ता दर-दर को भटकने के लिए मजबूर थे.

सीवान के लिए की गई दो दिवसीय नई व्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं में बहुत ही उत्साह है. वहीं सीवान में की गई नई व्यवस्था से वादियों और अधिवक्ताओं में बहुत ही उल्लास है. अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष जनार्दन त्रिपाठी और सदस्य मनमोहन कुमार को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया और सहयोग करने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर वरीय अधिवक्ता घनश्याम तिवारी, नवेंदु शेखर दीपक, रजनी रंजन त्रिवेदी, राजीव रंजन राजू, संतोष पांडेय, बलराम प्रसाद, रवि जी, अमित कुमार रंजन, चंद्रशेखर सिंह, सांवलिया राय, वीरेंद्र तिवारी, संजय कुमार सिंह, मुन्ना शर्मा समेत फोरम कर्मी अशोक चौधरी अर्जुन मिश्रा मो रिजवान, राजीव कुमार गौतम, मोहम्मद यूसुफ समेत अनेक लोग उपस्थित थे. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.