Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया के तेतहली निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति की अबुधाबी में मौत, शव के गांव पहुंचने पर पसरा मातमी सन्नाटा

सीवान में बड़हरिया थाना क्षेत्र के तेतहली निवासी स्व विक्रम प्रसाद के 52 वर्षीय पुत्र हरेन्द्र प्रसाद का शव सोमवार को अबुधाबी के डेस्कन कंपनी से घर पहुंचा. शव के आते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों के चीत्कार से सबकी आंखे नम हो जा रही थी. वहीं शव के अंतिम दर्शन के लिए दरवाजे पर ग्रामीण दौड़ पड़े.

बता दे कि हरेन्द्र प्रसाद 14 फरवरी को आज़ाद वीजा से अबुधाबी के मशहूर कम्पनी डैस्कान में काम करने के लिए गये थे. जहां कोरोना महामारी में लगे लॉकडाउन में वहां फस गये और वापस अपने घर नहीं आ सके. इस लाकडाउन मे 7 मई को तबियत खराब होने से उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई. जिनका शव गोरखपुर से एम्बुलेंस से तेतहली सोमवार की सुबह पहूंचा.

मृतक के दो पुत्र और दो पुत्रियां है. बड़ा पुत्र अंकित कुमार 20 वर्ष, अंकुश कुमार 16 वर्ष, पुत्री पूजा कुमारी जिसकी शादी हो चुकी है और एक पुत्री शिल्पा 21 वर्ष की शादी करनी थी. लेकिन अचानक हरेन्द्र के मौत हो जाने से पूरे परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की पत्नी उषा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर बलिष्टर सिंह, मोख्तार सिंह, युगल सिंह, राजेन्द्र साह, शैलेन्द्र सिंह सहित तमाम लोगो ने परिजनों को ढांढस बढ़ाया. बलिष्टर सिंह ने बताया कि वे काफी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे जिनकी कमी पूरे गांव में हमेशा रहेगी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.