सीवान : चावल की आड़ में जमशेदपुर से लाई जा रही 50 लाख की विदेशी शराब जब्त, चार गिरफ्तार
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को मुफस्सिल थाना पुलिस ने विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को जब्त किया है. शराब की इस खेप को ट्रक में चावल की बोरियों की आड़ में लाया जा रहा था.
बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बरहनी चंवर में वाहन चेकिंग चलाया. जहां एक ट्रक के अंदर से विदेशी शराब की 570 पेटियों को बरामद किया गया. ट्रक में सामने से चावल की बोरियों को रखा गया था और उसके पीछे शराब की पेटियां छिपाई गई थी. वहीं मामले में पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी के साथ-साथ ट्रक के साथ चल रहे एक स्कॉर्पियो पर सवार दो धंधे वालों को भी गिरफ्तार किया है.
प्रशिक्षु डीएसपी उमेश कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाज झारखंड के जमशेदपुर के रहने वाले हैं, जो जमशेदपुर से गोपालगंज के मीरगंज में शराब की डिलीवरी कराने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए से ज्यादा की है. फिलवक्त, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.