सीवान : चंवर में डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के पलटू हाता गांव के चंवर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मौत के बाद परिवारजनों में कोहराम मच गया.
घटना की जानकारी गुरुवार की शाम करीब 4:00 बजे हुई, जब लोग चंवर की तरफ से लौट रहे थे तो उन्होंने चंवर में उपलता हुआ हुआ एक शव देखा. शव मिलने की खबर गांव में फैल गई और लोग शव देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. जहां शव उपला रहा था. लोगों ने शव मिलने की सूचना जामो थाना को दी.
वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजू कुमार और एस आई जहांगीर आलम घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और शव की पहचान कराई. शव की पहचान गांव के बगल चंदन छपरा गांव के रामस्वरूप भगत के पुत्र 45 वर्षीय भोला भगत के रूप में हुई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
स्थानीय लोगों ने बताया कि भोला भगत सुबह 8:00 बजे दिखाई दिए थे और चंवर की तरफ जाते हुए दिखाई दिए थे उस समय से लापता थे. परिजन उनकी खोजबीन जारी किए हुए थे कि शाम को उनका शव ही मिला. शव के मिलने के बाद आसपास के लोगों में चर्चा का विषय बन गया है कि आखिर भोला भगत कैसे डूब गए. हालांकि चंवर में जेसीबी से खुदाई करने के कारण पानी जमा हो गया है और जहां घटना के बराबर आशंका बनी रहती है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.