Abhi Bharat

कैमूर : निवर्तमान नप सभापति ने नप ईओ पर डेढ़ लाख रुपए घुस मांगने का लगाया आरोप, ईओ ने कहा मुझे मिली है गोली मारने की धमकी

कैमूर में फिर एक बार नगर परिषद भभुआ में विवाद छिड़ गया है. गुरुवार को निर्वतमान नगर परिषद सभापति जैनेद्र आर्य उर्फ जौनी आर्य ने नप कार्यपालक अभियंता पर डेढ़ लाख घुस मांगने का आरोप लगाया है. वहीं दूसरी ओर नप कार्यपालक अभियंता ने बात को नकारते हुए कहा कि मुझे निवर्तमान सभापति ने गोली मारने की धमकी दी है.

बता दें कि निवर्तमान नप सभापति भभुआ जैनेंद्र आर्य ने उर्फ जॉनी आर्य ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता करते हुए मीडिया से कहा कि नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी भभुआ दिनेश दयाल लाल के द्वारा मुझसे डेढ़ लाख रुपए घुस मांगा गया है. उन्होंने बताया कि पूर्व में मेरे कार्यकाल में वार्ड नंबर 12 की गली खादी भंडार से लेकर सुखपाल गली तक 44 लाख रुपए में पास करवाया गया था एवं वार्ड नंबर 11 और 10 में सदर हॉस्पिटल चकबंदी रोड से लेकर वेद प्रकाश के घर तक और मदन शकुंतला स्कूल से सच्चिदानंद गुप्ता के घर तक पीसीसी रोड दो करोड़ चौतीस लाख साठ हजार चार सौ साठ रुपये का टेंडर मेरे कार्यकाल में पास करवाया गया था. जिसमें से वार्ड नंबर 12 में नगर पालिका बाउंड्री से फुल श्याम भवन तक रोड निर्माण अपने कार्यकाल में कराया था. फिर कार्यकाल समाप्त हो गया. अपने कार्यकाल के समाप्ति के बाद मैन 10 बार जाकर नप पदाधिकारी से मिला और कहा कि दो दोनों रोड राज्य योजना के तहत मेरे कार्यकाल में बनाना था बनवा दिया जाए. वार्ड नंबर 12-10 और 11 का गली बनने का अनुरोध भी किया, जिस पर वह रोज टालमटोल करते रहे. जब 10 नवंबर 2022 को नगर परिषद कार्यालय में मैं इन दोनों कार्यों के कार्य पूर्ण करने का अनुरोध नप पदाधिकारी से किया तो उन्होंने कहा कि इन दोनों बड़े योजनाओं को करवाने से इस चुनाव में आपको वोट बैंक में लगभग दो हजार वोट की वृद्धि हो जाएगी, इसमें मेरा क्या मुनाफा होगा? जिसके लिए उन्होंने मुझसे 2 लाख रुपए की मांग की और रुपए मिलने के बाद काम को पूर्ण कराने को बोलें. जिसको लेकर मैं जिला पदाधिकारी से लेकर बिहार मुख्यमंत्री तक जाऊंगा और ऐसे पदाधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की करने की मांग करूंगा. इसके लिए मुझे जितना भी लड़ना हो जहां भी जाना हो मैं लड़ने और जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को अपनी मनमानी नहीं करने दूंगा. जो अपने फायदे के लिए आम जनता को ना सुनता हो और अपना फायदा देखता हो.

वहीं इस मामले पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भभुआ दिनेश दयाल लाल ने कहा कि मेरे ऊपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. यह सच है कि पूर्व नगर सभापति जैनेद्र आर्य मेरे कार्यालय में आए थे, लेकिन उन्होंने ने मुझे धमकी दिया है कि मैं आपको भभुआ में नहीं रहने दूंगा और आपको गोली मार दूंगा. अगर मैं चुनाव जीत गया तो पहले आप को गोली मार दूंगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.