सीवान : बड़हरिया स्टेट बैंक परिसर में महिला के झोले से उचक्कों ने उड़ाए 38 हजार रुपये
सीवान से बड़ी खबर है, जहां शनिवार को बड़हरिया मुख्य बाज़ार में स्थित स्टेट बैंक परिसर से उचक्कों ने एक 40 वर्षीय महिला के बैग में ब्लेड मारकर 38 हजार रुपये उड़ा लिए. महिला ने बैंक से रुपये निकाल अपने झोले में रखा था.
बताया जाता है कि शनिवार की सुबह करीब 10:50 बजे बैंक से तेलिया बांध निवासी महिला जुबेला खातून ने अपने खाते से 38 हजार रुपये निकाला, जिसे बैग में रखकर वह बैंक परिसर में ही पासबुक पर अपना फोटो चिपकाने लगी. इसी बीच नजर गड़ाए चोर ने महिला के झोले से ब्लेड मार रुपया निकाल लिया और फरार हो गया. जब महिला बैंक से बाहर निकलते वक्त रुपयों को टटोला तो उसके होश उड़ गए और पता चला कि रूपया झोले नहीं है. वहीं घटना प्रकाश में आते ही बैंक परिसर में अफरा-तफरी मच गई. उसी समय घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.
सूचना पर बैंक पहुंची पुलिस ने भी घटना को लेकर अलग-अलग बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी सीसीटीवी कैमरे के भी फुटेज देखें. हालांकि गुणवत्ता विहीन सीसीटीवी होने के कारण फुटेज से कुछ भी स्पष्ट नहीं हो सका. फिलवक्त, पुलिस ने मामले को दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.