सीवान : बड़हरिया में पंचायत चुनाव नामांकन के अंतिम दिन 320 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
सीवान के बड़हरिया में पंचायत चुनाव के छठे चरण के तहत 3 नवंबर को होने वाले चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन विभिन्न पदों पर 320 प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिल किया.
प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि नामांकन के अंतिम दिन कोइरीगावा पंचायत से भाजपा मंडल महामंत्री मनोज कुशवाहा की पत्नी सरिता देवी, सदरपुर पंचायत से रामेश्वर यादव, कुंडवा पंचायत से डॉ वीरेंद्र यादव, बबलू सिंह समेत कुल 320 प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. जिसमें मुखिया पद 31 तो सरपंच पद 12 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. जबकि पंचायत समिति सदस्य पद के लिए पूर्व प्रमुख रीता देवी समेत 12 तो वार्ड सदस्य पद के लिए 115 और ग्राम कचहरी पंच पद के लिए150 प्रत्याशियों ने अंतिम दिन नामांकन पर्चा दाखिल किया.
हालांकि अब तक विभिन्न पदों के लिए 2095 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. प्रखंड के 29 पंचायतों में हो रहे चुनाव के लिए कुल मुखिया प्रत्याशी के रूप में 231 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 253 सरपंच पद के लिए 284 वार्ड सदस्य के लिए 1508 पंच सदस्य के लिए कुल 513 लोगों ने नामांकन दाखिल किया है. चुनाव के लिए आयोग से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार 5 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद नामांकन पत्रों की समीक्षा 16 अक्टूबर को होगी, जबकि 18 अक्टूबर को नाम वापसी और 18 अक्टूबर को ही वैध अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित की जाएगी. 3 नवंबर को मतदान किया जाएगा. प्रखंड में 383 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें कुल 211229 मतदाता में 19479 पुरुष मतदाता है, जबकि 11749 महिला मतदाता शामिल है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.