सीवान : बड़हरिया और कर्बला बाजार में लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में 30 दुकाने सील
सीवान में शुक्रवार को बड़हरिया मुख्य बाजार और कर्बला बाजार में लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में स्थानीय प्रशासन ने बाजार के जामो चौक सहित 30 दुकानों को सील कर दिया.
इस अभियान में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश, थाना प्रभारी प्रवीण प्रभाकर ने अपने दल बल के साथ पूरे बाजार में घूम ऐसे दुकानदारों पर कार्रवाई की जो लॉकडाउन को ताक पर रख अपने अपनी दुकानें खोलकर ग्राहकों को सामान बेच रहे थे. इसको लेकर लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन करने के आरोप में बड़हरिया बाजार के 30 दुकानों को शुक्रवार के दिन सील कर दिया गया.
प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार एवं अंचलाधिकारी गौरव प्रकाश ने कहा कि बिहार सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन द्वारा लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने को लेकर पहले ही निर्देश दे दी गई है. उसके बावजूद कुछ दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर दुकान खोल सामान बेच रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी यह करवाई जारी रहेगी. जो दुकानदार लॉक डाउन का उल्लंघन कर नियमों को ताक पर रखते हुए समान भेज रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बेवजह लॉकडाउन के दौरान घूमने वाले कई लोगों पर प्रशासन द्वारा पिटाई की गई और कई बेवजह घूमने वालों को दंडित किया गया. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.