सीवान : उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की रामराज्य मोड़ शाखा से 26 लाख की लूट

सीवान से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को बेखौफ अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. घटना नगर थाना क्षेत्र के रामराज्य मोड़ स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में घटी है. जहां चार की संख्या में आये अपराधियों ने बैंक के सेल्फ में से तकरीबन 26 लाख रुपयों की लूट कर ली और फिर फरार हो गए.

घटना के बाद मौके पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने खुद बैंक जाकर मामले की जांच पड़ताल की. एसपी ने बताया कि एक बाइक पर सवार स्टूडेंट टाइप के चार युवक बैंक आये और बैंक के सभी स्टाफ्स को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और बैंक से करीब 26 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए.

वहीं एसपी ने बताया कि बैंक के सीसीटीवी और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी ली जा रही है, जल्द ही लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.