सीतामढ़ी : रीगा चीनी मिल के मुख्य सलाहकार की कोरोना से मौत
सीतामढ़ी से बड़ी खबर है, जहां जिला स्थित रीगा चीनी मिल के मुख्य सलाहकार आईडी मित्तल की कोरोना से मौत हो गयी.
बता दें कि चीनी मिल के मुख्य सलाहकार आईडी मित्तल काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. हाल ही में वो दिल्ली एम्स में भर्ती हुए थे और वहीं अपना इलाज करवा रहे थे. खबर आ रही है कि दिल्ली एम्स में उन्होंने अंतिम सांस ली. आईडी मित्तल के निधन पर रीगा चीनी मिल के सभी अधिकारी व कर्मियों में शोक की लहर है.
इसी दौरान चीनी मिल में एक शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें चीनी मिल के महाप्रबंधक शशि गुप्ता व मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा समेत दर्जनों अधिकारी एवं सहकर्मी ने उनको नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया और उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.