Abhi Bharat

सीतामढ़ी : 52 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, भेजे गए जेल

सीतामढ़ी से बड़ी खबर है, जहां सोमवार को पुलिस ने 52 किलो गांजा के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. घटना भिट्ठा ओपी के मतौना गांव की है.

बताया जाता है कि जिले के भिट्ठा ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने पुलिस कर्मी, चौकीदार व शस्त्र बलो के साथ गुप्त सूचना पर ओपी क्षेत्र के मतौना गांव के इट भट्ठा के निकट घेराबन्दी कर लिया. घेराबन्दी करते ही तस्करों ने अपने-अपने माथे से कार्टन फेककर भागने लगा. लेकिन चौकीदार रौशन कुमार, शंकर पासवान,जयशंकर पासवान व शस्त्र बलो के साथ चार चारो तस्कर को धरदबोचते हुए गिरफ्तार कर लिया. चारो कार्टन की तलाशी करने पर उनमें से 52 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसका मूल्य प्रति किलो ग्राम 90 हजार रुपये के हिसाब से 46 लाख 80 हजार रुपये बताया गया.

भिट्ठा ओपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मतौना ईंट भट्टा के समीप से गांजे की खेप लेकर चार लोग किसी वाहन से दूसरे राज्य ले जाने वाले हैं. जिसके बाद भिट्ठा ओपी प्रभरी राजेश कुमार, रौशन कुमार, शंकर पासवान, जयशंकर पासवान नेपाल से सुरसंड आने वाले रास्ते व चारो ओर जाने रास्ते पर गहन निगरानी कर रहे थे. गिरफ्तार गांजा तस्करों की पहचान वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव राम सुरेश भगत पिता रामप्रसाद भगत(30), रामनंदन भगत पिता मनियार भगत, प्रेम राय पिता चनरिक राय एवं चंदन कुमार पासवान पिता गनौर पासवान के रूप मे हुई है.

इस सबन्ध में भिट्ठा ओपी प्रभारी राजेश कुमार के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की. जिसमे गिरफ्तार गांजा तस्कर वैशाली जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के फतेपुर गांव निवासी रामसुरेश भगत, रामनन्दन भगत, प्रेम राय एवं चन्दन कुमार पासवान को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर को न्यायिक हिरासत में सीतामढ़ी जेल भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष अजय कुमार मिश्रा ने की. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.