सीतामढ़ी : फोकानिया और मौलवी की परीक्षा प्रारंभ, पहले दिन 227 परीक्षार्थी परीक्षा में रहें अनुपस्थित

सीतामढ़ी में बिहार राज्य मदरसा बोर्ड शिक्षा बोर्ड पटना द्वारा संचालित फोकानिया (मैट्रिक) मौलवी (इंटर) की परीक्षा शांतिपूर्ण तरिके से सोमवार से शुरू हुई. परीक्षा के लिए जिले में 14 परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.
बता दें कि फोकानिया के लिए 10 एवं मौलवी के लिए चार परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं. फोकानिया एवं मौलवी में कुल 5551 में 5324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें 227 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. फोकानिया में कुल 3941 में 3794 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 147 परीक्षारर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. जबकि मौलवी की परीक्षा में 1610 में 1530 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. 80 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे.
मदरसा रहमानिया मेहसौल के अध्यक्ष मो अरमान अली, प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक मौलाना अब्दुल अहद व उप केंद्राधीक्षक हाजी अशरफ अली ने बताया कि मदरसा रहमानिया मेहसौल केन्द्र पर 515 में 497 छात्रा परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 18 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रही. जबकि मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद कोट बाजार के प्राचार्य मौलाना अली मुर्तुजा नदवी एवं उप केंद्राधीक्षक डॉ एजाज अहमद ने बताया कि उक्त केन्द्र पर 539 में 519 छात्रा परीक्षा में शामिल हुए. 20 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रही. इसी तरह ओरियन्टल मिडिल स्कूल केन्द्र पर 267 में 261, मथुरा हाई स्कूल केन्द्र पर 532 में 494, मिडिल स्कूल गीता भवन डुमरा केन्द्र पर 328 में 303, मिडिल स्कूल बेलसंड केन्द्र पर 128 में 126, मदरसा अजीजिया जामा मस्जिद पुपरी केन्द्र पर 248 में 244, प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल पुपरी केन्द्र पर 362 में 353, तिलक साह मिडिल स्कूल पुपरी केन्द्र पर 578 में 558, कन्या मिडिल स्कूल केन्द्र पर 444 में 439 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. फोकानिया की परीक्षा में 147 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. मौलवी परीक्षा के लिए जिले में चार परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा हुई.
वहीं मिडिल स्कूल सोनबरसा टोले पुपरी परीक्षा केन्द्र पर 492 में 471, मारवाड़ी मिडिल स्कूल पुपरी केन्द्र पर 294 में 275, कमला बालिका उच्च विद्यालय डुमरा केन्द्र पर 475 में 453, एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय सीतामढ़ी केन्द्र पर 349 में 331 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, मौलवी की परीक्षा में 80 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.