सीतामढ़ी : सुरसंड में निकाली गई फिट इंडिया की जागरूकता रैली
सीतामढ़ी में शनिवार को भारत-नेपाल सीमा स्थित सुरंड प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरके सिंह के नेतृत्व में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई.
बता दें कि साइकिल रैली शहर के डॉ भीमराव अंबडेकर टावर, सिनेमा रोड, मुख्य बाजार, राजा शैलेश स्थान होते हुए मीना बाजार, बुढ़वा पोखर अशोक चौक होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य के केन्द्र पहुंचकर साइकिल रैली समाप्त हुई. उसके बाद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के सिंह ने बताया कि फिटनेस का राज बताया गया फिटनेस का मूल मंत्र था. फिटनेस का डोज आधा घंटा रोज”अगर हर व्यक्ति रोज आधा घंटा साइकिलिंग करता है, तो उस व्यक्ति को शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा इत्यादि नॉन कम्युनिकेबल डिजीज से छुटकारा पाया जा सकता है.
इस रैली में डॉ इरशाद राजा, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक मो कमरे आलम, प्रखंड लेखापाल विनोद कुमार, रमण कुमार, वीरेंद्र राउत, सुरक्षा गार्ड मनमोहन सिंह, केयरइंडिया के प्रखंड प्रबंधक प्रभात कुमार, पिरामल हेल्थकेयर मनोज कुमार, कृष्णा पासवान, भुटकुन राउत इत्यादि ने इस रैली के माध्यम से जन जागरूकता रैली निकाली. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.