Abhi Bharat

बेगूसराय : किसान बिल के खिलाफ महागठबंधन कार्यकर्त्ताओं ने बनाई मानव श्रृंखला

बेगूसराय में शनिवार को भारत सरकार द्वारा लायी गयी किसानों के नये तीनों बिल के खिलाफ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं व आमजनों ने खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर मानव श्रृंखला बनायी.

बता दें कि मानव श्रृंखला चलकी चौक, दौलतपुर पेट्रोल पंप चौक, आरामिल चौक, बाड़ा, मिर्जापुर चौक, बरियारपुर पश्चिमी, तारा चौक, खोदावंदपुर बाजार, मेघौल हाईस्कूल चौक, धर्मगाछी चौक सहित अन्य चौक चौराहों पर एस एच 55 के दायीं ओर मानव श्रृंखला बनायी गयी. मानव श्रृंखला में शिरकत करते हुए चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजवंशी महतो ने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन के सभी साथी, कार्यकर्ता व आमजन भारत सरकार के द्वारा लाये गये तीनों कानून के विरोध में और किसानों के समर्थन में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश के किसानों जो विगत दो महिनों से भीषण ठंड में सड़क पर सोयें हुए हैं. इस कानून के विरोध में जब तक काला कानून वापस नहीं लिया जायेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

मौके पर राजद नेता अशोक झा, भूवन कुमार प्रियरंजन, प्रखंड राजद अध्यक्ष जियाउर रहमान उर्फ सैफी, रामबाबू यादव, सुजीत कुमार, मनोज कुमार, विजय कुशवाहा, अनिल राय, भाकपा अंचल मंत्री उदयचंद्र झा, नंदलाल महतो, मो इश्तियाक, अब्दुल कुद्दूस, नेतराम यादव, डॉ राजेंद्र महतो, माले नेता अवधेश कुमार, सोनू अकेला, अरुण कुुमार सहित तमाम विपक्षी दल के कार्यकर्तागण मौजूद थे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.