सहरसा : भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत, पांच घायल, नौ गिरफ्तार

सहरसा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झसडप हो गई, जिसमे 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना देर रात सौरबाजार थाना क्षेत्र के सुहथ वार्ड नम्बर 12 की है. वहीं पुलिस ने मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है.
घटना के सम्बंध में बताया जाता है सुहथ वार्ड नम्बर 12 में पीड़ित पक्ष और दूसरे पक्ष के श्यामल यादव, संतोष यादव, भीम यादव, बुद्धि यादव, चंदन यादव के बीच एक जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चल रहा था. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि देर रात यह सभी लोग हड़वे हथियार से लैस होकर आए और उक्त विवादित जमीन पर जबरन घेराबंदी करने लगे और जब इसका विरोध किया तो सभी लोगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से मारपीट शुरू कर दिया. इस दौरान कुल्हाड़ी के प्रहार से 40 वर्षीय ललन साह गम्भीर रूप स्व घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था. लेकिन, इस बीच रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं इस मारपीट की घटना में एक महिला सहित पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. घायलों का नाम मीना देवी, पवन साह, प्रमोद साह गया साह एवं अनुज कुमार है.
वहीं सहरसा में आए दिन हो रही इस तरह की घटना को लेकर जाप नेता रंजन यादव ने पुलिस अधीक्षक से अवलिम्ब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. उधर, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और बुधवार को नौ लोगों को गिरफ्तार किया. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.