Abhi Bharat

सहरसा : विस चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों को दिया गया उनके कर्तव्यों का प्रशिक्षण

सहरसा में शनिवार को आदर्श आचार संहिता लगने के उपरांत पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में नए कला भवन में जिला के सभी पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सिपाही स्तर तक सभी को चुनाव के दौरान पुलिस का क्या कर्तव्य है के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया.

बता दें कि यह प्रशिक्षण लगभग तीन घंटे तक चला. इसमें प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु निम्न प्रकार है : –

1.सभी कर्मियों को चुनाव के दौरान क्या करें क्या ना करें के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया है.

2. चुनाव के पूर्व, चुनाव के दिन, चुनाव के बाद पुलिस का क्या कर्तव्य के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है.

3. आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत पुलिस अपना कार्य किस प्रकार करेगी का प्रशिक्षण दिया गया है.

4. SST / FST टीमें किस प्रकार अपना कर्तव्य निर्वहन करेंगे का प्रशिक्षण दिया गया है.

5. जिले में कुल 21 पुलिस चेक पोस्ट का निर्माण किया गया है जिस पर सघन रूप से जांच लगाने हेतु निर्देशित किया गया है, जांच के दौरान क्या सावधानी रखनी है का भी विस्तार पूर्वक बताया गया है.

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बलिराम कुमार चौधरी अपर पुलिस अधीक्षक सहरसा, राजेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सहरसा, बृजनंदन मेहता पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सहरसा-सह-नोडल पदाधिकारी निर्वाचन कोषांग सहरसा, पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, राजेश्वर सिंह, सतनारायण राय, रविंद्र प्रसाद यादव, कृष्ण कुमार, विनोद प्रसाद सिंह एवं जिला के सभी थाना अध्यक्ष/ओपी प्रभारी/पुलिस शिविर प्रभारी/एवं विभिन्न थाना में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, पुलिस जवान एवं जिला में प्रतिनियुक्त महिला प्रशिक्षु अवर निरीक्षक ट्रेनिंग आदि उपस्थित थे. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.