Abhi Bharat

सहरसा : जन अधिकार छात्र परिषद के दोबारा छात्र जिला प्रधान सचिव बने नंदन कुमार

सहरसा में रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद सहरसा के द्वारा आयोजित कमिटी विस्तार बैठक आयोजित हुई. जहां बैठक की अध्यक्षता छात्र जिला अध्यक्ष अमित ने किया. बैठक में मुख्य अतिथि जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आज़ाद चांद के साथ साथ जन अधिकार पार्टी सहरसा के जिला अध्यक्ष रंजन यादव भी शामिल हुए. वहीं नंदन कुमार को छात्र परिषद का दुबारा प्रधान सचिव के रूप में चुने जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया.

बैठक में छात्र परिषद के विस्तार के साथ साथ कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई. वहीं नंदन कुमार ने कहा कि छात्र परिषद के प्रति मेरी कार्यशीलता व पार्टी के प्रति मेरा समर्पण को देखते हुए जाप सुप्रीमो आदरणीय पप्पू यादव के आदेश पर प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा मुझे जन अधिकार छात्र परिषद सहरसा का दोबारा छात्र जिला प्रधान सचिव बनाया गया. पार्टी सुप्रीमो व प्रदेश अध्यक्ष ने जिस उम्मीद व विश्वास के साथ मुझपर दोबारा भरोशा जताया मैं उस उम्मीद पर खरा उतरने का हमेशा प्रयाश करूंगा.

बैठक में छात्र परिषद के साथी नरेश निराला, मनीष कुमार, अनुज कुमार, झलेन्द्र यादव, नरेश एंगेल एवं राणा सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.