सहरसा : शराब लदी बोलेरो और चोरी की टेम्पू के साथ चार गिरफ्तार, देसी कट्टा व कारतूस बरामद

सहरसा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां दो अलग-अलग मामलो में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं शराब लदी एक बोलेरो के अलावे एक चोरी की टेम्पू और एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस को भी बरामद किया है.

बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी अमीन कुमार को एक लाल रंग का बोलेरो के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने ये छापेमारी सदर थाना क्षेत्र के आईटीआई कॉलेज कैंपस में की.

वहीं सदर थाना पुलिस ने चोरी की एक टेम्पू के साथ तीन शख्स को गिरफ्तार किया है. जिनक पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. गिरफ्तार युवको में मिथलेश कुमार, संजीत कुमार एवं विकास कुमार शामिल हैं, जो सभी सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. शनिवार को एसडीपीओ संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. मौके पर सदर थानाध्यक्ष राजमणि भी मौजूद रहें. (राजा कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.