Abhi Bharat

सहरसा : राजकीय सम्मान के साथ पूर्व मंत्री डॉ अब्दुल गफूर को किया गया सुपुर्द-ए-ख़ाक, अंतिम दर्शन को उमड़ी भारी भीड़

सहरसा में बुधवार को आरजेडी के पूर्व मंत्री व महिषी विधान सभा के विधायक डॉ अब्दुल गफूर के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

बता दें कि डॉ अब्दुल गफूर के निधन के बाद डीएम शैलजा शर्मा और एसपी राकेश कुमार सहित आरजेडी के कई दिग्गज नेता समेत कई पार्टियों के नेता ओर समाजसेवी उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके पैतृक गांव बहोरवा पहुंचे. इस दौरान जिला पदाधिकारी ने पूर्व मंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित किया. वहीं पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.

गौरतलब है कि आरजेडी के पूर्व मंत्री व महिषी के आरजेडी विधायक अब्दुल गफूर लंबी बीमारी से जूझ रहे थे. जिसको लेकर इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली. डॉ अब्दुल गफूर के अंतिम दर्शन के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. उनके पैतृक गांव बहोरवा में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.