Abhi Bharat

सहरसा : मतदाता जागरूकता को लेकर समाहरणालय परिसर में डीएम ने किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ

सहरसा में मंगलवार को आसन्न बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2020 के संदर्भ में मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत समाहरणालय परिसर से हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी कौशल कुमार ने किया.

इस अवसर पर मीडिया के संबोधन में उन्होंने कहा कि इस हस्ताक्षर अभियान से समाहरणालय परिसर में आनेवाले लोगों में जागरूकता आएगी. साथ हीं मतदान प्रतिशत संभावित विधान सभा चुनाव में बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत हस्ताक्षर अभियान प्रखंड स्तरों पर भी आयोजित किये जाएंगे. जिससे संपूर्ण जिले में इस अभियान के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा सकेगा. हस्ताक्षर अभियान में समाहरणालय स्थित सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने काफी संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के हस्ताक्षर के उपरांत उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पुरुषोत्तम पासवान, नव पदस्थापित अपर समाहर्त्ता विनय कुमार मंडल, स्थापना उप समाहर्त्ता कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी शंभुनाथ झा, भूमि उप समाहर्त्ता राजेन्द्र दास, उप निर्वाचन पदाधिकारी सोहैल अहमद, जिला कृषि पदाधिकारी दिनेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, आईटी मैनेजर लखिन्द्र महतों, स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी सहित समाहरणालय परिसर के सभी कार्यालय के कर्मीगण सहित मीडिया कर्मीगण एवं आम नागरिकों ने भी अपने-अपने हस्ताक्षर अंकित कर हस्ताक्षर अभियान को सफल बनाया. (राजा कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.